[caption id="attachment_2936" align="aligncenter" width="1067"]
इस अवसर पर राजगढ़ श्रीसंघ के वरिष्ठ समाजसेवी कांतिलाल सराफ, शेलेन्द्रकुमार जैन, सेवंतीलाल मोदी, मांगीलाल भण्डारी, संतोष चत्तर, राजेन्द्र खजांची, छोटेलाल मामा, दिलीप पुराणी, नरेन्द्र भण्डारी पार्षद दिलीप भण्डारी, संतोष पिपाड़ा, अरविंद जैन, पेढ़ी सहप्रबंधक प्रीतेश जैन, के.सी. जैन, संतोष जैन इस अवसर पर विशेष रुप से उपस्थित रहे।
आचार्यश्री जयरत्नसूरिजी ने कहा कि श्री मोहनखेड़ा तीर्थ दर्शन के उदेश्य से ही आ रहे है ओर श्री मोहनखेड़ा तीर्थ व राजगढ़ नगर में आना है। आचार्यद्वय ने राजगढ़ एवं श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के लिये स्वीकृति प्रदान की।
जैन धर्म से जुडी ताज़ा खबर पाने हमे LIKE करे फेसबुक पर
[FBW]
No comments:
Post a Comment