Latest

Visit our Website on jainnewsviews.com

Total Pageviews Today

Wednesday 14 February 2018

जैसलमेर और भुज के पत्थरों से बनेगा...

जैसलमेर और भुज के पत्थरों से बनेगा... Visit http://jainnewsviews.com [sg_popup id="3" event="onload"][/sg_popup]

परिसर में बनेंगे 5 मंदिर !


प्रसिद्घ अतिशय क्षेत्र पटनागंज में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के मूलनायक मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए प्रथम शिला निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया। राजस्थान के जैसलमेर और गुजरात के भुज के पीले पत्थरों से जैन मंदिर का निर्माण आने वाले चार वर्षों में पूर्ण होगा।

अब पाएं देरावासी , स्थानकवासी, तेरापंथ सभी की तिथि पंचांग | यहाँ क्लिक करे

मुनिश्री पवित्र सागर महाराज एवं प्रयोग सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में मंगलवार दोपहर ब्रह्मचारी जिनेश भैया जबलपुर एवं विजय भैया लखनादौन के निर्देशन में विधि विधान पूर्वक शिलान्यास हुआ। इस अवसर पर कृषि पंडित महेंद्र जैन, मुकेश जैन ढाना, कमेटी के अध्यक्ष राकेश चांदपुर, ब्र. रजनीश भैया, स्वतंत्र जैन, कपिल बरौदा, वीरेंद्र जैन सिमरिया सहित बडी संख्या में श्रद्घालु उपस्थित थे।

संत शिरोमणि जैनाचार्य विद्यासागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में डेढ़ वर्ष पूर्व पटनागंज मंदिर के जीर्णोद्घार के लिए भूमिपूजन किया गया था। परिसर में पांच मंदिरों का निर्माण किया जाना है। लगभग 35 फीट गहराई तक खुदाई के बाद नींव भरी गई थी। मुनिश्री पवित्रसागर एवं प्रयोग सागर महाराज सोमवार शाम पटनागंज पहुंचे। मुनिसंघ के सानिध्य में बरा बंडा में पंच कल्याणक संपन्ना हुआ था, जहां से विहार करते हुए दो दिन में मुनिसंघ पटनागंज पहुंचा।

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Jain News Views के Facebook पेज को लाइक करें !


[FBW]

No comments:

Post a Comment