मंगलाचरण कन्या मंडल द्वारा किया गया ! श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन एवं स्वागत उदवोधन तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष अनूप कुमार जैन ने किया एव जैन संस्कार विधि की महत्ता के बारे में बताते हुए सभी संस्कार जैन विधि से संपादित करने का निवेदन किया !
जैन मंत्रॊचार के माध्यम से संस्कारक लक्ष्मण दास जी ने जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन किया ! समणी कमल प्रज्ञा जी ने जैन संस्कार विधि की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए इस कार्यक्रम की सराहना की ! समणी कांति प्रज्ञा जी एवं शील प्रज्ञा जी ने भी अपने अपने मंगल उदवोधन प्रस्तुत किए, उपस्थित सभी सहभागियों को कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम के संयोजक श्री शुभंकर जैन द्वारा अभिनंदन पत्र एवं गिफ्ट भेंट स्वरूप दिया गया। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन अनुप कुमार जैन ने बड़ी कुशलता पूर्वक किया !



No comments:
Post a Comment