Latest

Visit our Website on jainnewsviews.com

Total Pageviews Today

289552

Monday, 26 February 2018

जैन समाज ने जैन भवन में गुरु रूपचंद...

जैन समाज ने जैन भवन में गुरु रूपचंद... Visit http://jainnewsviews.com

जैन समाज की ओर से रविवार को एसएस जैन भवन में सिद्ध पुरुष गुरु रूपचंद महाराज की 118वीं एवं स्नेहमूर्ति महासाध्वी स्नेह कुमारी महाराज की 55वीं दीक्षा जयंती मनाई गई।


[spu popup="2873"][/spu]

इसमें निर्मल जैन की ओर से स्वच्छता अभियान की प्रेरणा देते हुए नाटक का मंचन किया गया। बच्चों ने गुरु रूपचंद महाराज के जीवन पर नाटक प्रस्तुत किया। अध्यक्ष नरेश जैन ने बताया कि दिव्य साधिका रश्मि महाराज, शिव प्रज्ञा महाराज, रीटा महाराज ने रूपचंद महाराज की जीवन पर प्रकाश डाला।

अतिथि के रूप में यूआईटी अध्यक्ष संजय महिपाल उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मनोज जैन, मनीष जैन, कोषाध्यक्ष नरेंद्र जैन, युवा मंडल व महिला मंडल समिति के पदाधिकारी सहित काफी संख्या में समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए।

क्या कहा गृह मंत्री राजनाथ सिंघजी ने जैन धर्म पे ? क्लिक करे !


[FBW]

No comments:

Post a Comment