जैन संस्कार विधि ने 9 व्यक्तियों का... Visit http://jainnewsviews.com
[sg_popup id=3]
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद केसिंगा द्वारा समाज के 9 व्यक्तियों का जन्मोत्सव कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से समणी कांती प्रज्ञा जी ठाणा 2 एवं समणी कमल प्रज्ञा जी ठाणा 2 के मीलित सानिध्य में संस्कारक लक्ष्मण दास जी द्वारा संपन्न कराया गया ! समणी जी के नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ !
मंगलाचरण कन्या मंडल द्वारा किया गया ! श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन एवं स्वागत उदवोधन तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष अनूप कुमार जैन ने किया एव जैन संस्कार विधि की महत्ता के बारे में बताते हुए सभी संस्कार जैन विधि से संपादित करने का निवेदन किया !
जैन मंत्रॊचार के माध्यम से संस्कारक लक्ष्मण दास जी ने जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन किया ! समणी कमल प्रज्ञा जी ने जैन संस्कार विधि की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए इस कार्यक्रम की सराहना की ! समणी कांति प्रज्ञा जी एवं शील प्रज्ञा जी ने भी अपने अपने मंगल उदवोधन प्रस्तुत किए, उपस्थित सभी सहभागियों को कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम के संयोजक श्री शुभंकर जैन द्वारा अभिनंदन पत्र एवं गिफ्ट भेंट स्वरूप दिया गया। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन अनुप कुमार जैन ने बड़ी कुशलता पूर्वक किया !
पस्थित थे ! उपस्थित सभी लोगों ने अल्पाहार करते हुए कार्यक्रम की खूब खूब सराहना की! कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ संयोजक शुभंकर जैन का विशेष श्रम रहा।
Monday, 12 February 2018
जैन संस्कार विधि ने 9 व्यक्तियों का...
About Jain News Views
Jain News Views brings the latest Jain News alongwith Jain Facts, Jain Sadhu and Sadhviji's Pravachans from all 4 sects, Discussions on Jainism and Science, Books on Jainism, Info about Tithis and Exploring Jain Tirths! Share this page in your circle and do not forget to like us and follow us!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment